आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की ऑनलाइन काऊंसलिंग के दृष्टिगत ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। इस एडमिशन पोर्टल के जरिए उम्मीदवार अब बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी की गई मैरिट सूची में शामिल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन आईडी के जरिए 5 काॅलेजों की प्रीफ्रैंस डालनी होगी और अन्य जानकारी व दस्तावेज अपलोड करने होंगे। कालेज की प्रीफ्रैंस 22 से 24 सितम्बर तक देनी होगी। इसके बाद 29 सितम्बर को उम्मीदवारों को आबंटित काॅलेजों की जानकारी जारी कर दी जाएगी।
30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक संबंधित आबंटित काॅलेज में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग के तहत 4 अक्तूबर को रिक्त पदों का ब्यौरा एचपीयू की वैबसाइट पर जारी किया जाएगा। काऊंसलिंग प्रक्रिया 18 नवम्बर तक जारी रहेगी। यह प्रवेश प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग और काॅलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बीएड काॅलेजों में मौजूद 8 हजार सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा में 20983 उम्मीदवार बैठे थे।