आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त । एचपीयू द्वारा विजुअल आर्ट विभाग में एमए पेंटिंग का सिलेबस और प्रवेश की प्रक्रिया को बदल दिया गया है। प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को एक थ्योरी और दो प्रैक्टिकल परीक्षाएं देनी होंगी। इसके आधार पर ही कोर्स में प्रवेश को मेरिट तैयार होगी। इन तीन परीक्षाओं के 150 अंक में से प्राप्तांक से ही मेरिट बनेगी। विभाग इस सत्र से नया बनाया गया सिलेबस भी पढ़ाना शुरू करेगा।
इस नए सिलेबस में सीबीसीएस को अपनाया गया है। वहीं रोजगार और कौशल को मौजूदा समय की मांग को देखते हुए ही डिजाइन किया गया है। सिलेबस को पहले ही मंजूरी दिलवा दी गई है। विभाग की 10 सब्सिडाइज्ड और पांच नान सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 27 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें तीन तरह की परीक्षा होगी।
इसमें पूछे जाने वाले सवालों से संबंधित ब्योरा विवि की वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं पहली प्रैक्टिकल परीक्षा भी 50 अंक की होगी। इसमें ऑब्जेक्ट स्टडी रहेगी। दूसरी प्रैक्टिकल परीक्षा में क्रिऐटिव कंपोजिशन की होगी। ये तीनों परीक्षाएं एक एक घंटे की होंगी।