आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल।प्रदेश की तेज तर्रार एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के बाद अब उनके चचेरे भाई ने एक साथ देश के नामी तीन बैंकों की परीक्षा पास कर अपने परिवार,क्षेत्र व पूरे गद्दी समुदाय का नाम ऊंचा कर दिया है।ओशिन शर्मा के भाई अर्णव शर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक,ग्रामीण बैंक व केनरा बैंक की एक साथ परीक्षा पास की है।तीनों बैंकों में अर्णव शर्मा का चयन प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर हुआ है।दादा मगजी राम की मौत के बादबेटे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में अब खुशी का माहौल है।अर्णव शर्मा एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के चाचा के बेटे है।उनका परिवार ज्वाली के नढोली में रहता है।अर्णव के पिता विशन दास 28 साल तक भारतीय सेना में सेवा करने के बाद पिछले साल ही सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए है,जबकि माता गृहणी है।अर्णव की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल योल कैंट में हुई है,जबकि उन्होंने स्नातक की डिग्री एसडी कॉलेज चंडीगढ़ से ली है।वर्तमान में वे पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री कर रहे है।अर्णव ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व बहन ओशिन शर्मा को दिया है।उन्होंने कहा कि बहन ओशिन शर्मा से प्रेरित होकर उनके अंदर आगे बढ़ने की चाहत पैदा हुई है,इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते है।अर्णव के पिता ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अर्णव की कड़ी मेहनत को देते है।उन्होंने अपने कमांडिंग ऑफिसर रोहित शर्मा को भी इसका क्षेत्र दिया है।यहां बता दे कि अर्णव के दादा मगजी राम भरमौर में रहते थे तथा बकरियां चराते थे।बाद में वे कांगड़ा में सेटल हो गए थे तथा उन्होंने अपनी भेड़ बकरियां बेचकर अपने बच्चों को पढ़ाया था,आज उन्हीं की कड़ी मेहनत का नतीजा है की उनके बेटे ही नहीं बल्कि पोते व पोत्रियां भी बड़े बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे है।आज यह पूरा परिवार अपनी कावलियत के दम न केवल गद्दी समुदाय का नाम ऊंचा कर रहा है,बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणस्त्रोत व मार्गदर्शक भी बना हुआ है।