आवाज़ ए हिमाचल
19 अगस्त । एचआरटीसी पेंशनर्ज की पेंशन के स्थायी समाधान और लंबित वित्तीय लाभों के लिए हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी की अध्यक्षता में बीते दिन कांग्रेस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मांग पत्र सौंपा जिसमें मंच को शीघ्र वार्ता हेतु बुलाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीघ्र कार्रवाई के लिए मंच को आश्वासन दिया है। मंच द्वारा गत 25 जुलाई को पेंशनर्ज की पेंशन के स्थायी समाधान और लंबित 255 करोड़ रुपए की देनदारियों के भुगतान करने हेतु व मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करने का प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नोटिस भेजा गया था।
इसकी एवज में मुख्यमंत्री का मांगों को विचाराधीन मंच के सदस्यों को वार्ता हेतु बुलाए जाने व धरना-प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध पत्र मंच को गत पहली अगस्त को प्राप्त हुआ था।