आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने हेतु अभी तक 110 विद्युत चालित बसें तथा 50 विद्युत चालित टैक्सियां खरीदी गई है। इसके अलावा एचआरटीसी द्वारा 30 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। इन चार्जिंग स्टेशन पर विद्युत की आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा स्थापित किए है। चार्जिंग स्टेशन पर तीन करोड़ 82 लाख की लागत से ट्रांसफार्मर लगाए है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में ई-व्हीकल नीति के तहत अभी तक प्रदेश 12 चार्जिंग प्वाइंट, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के कार्यालयों सोलन, नाहन, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, रामपुर, नालागढ़, ऊना, व परिवहन निदेशालय, शिमला/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला में एक-एक चार्जिंग प्वाइंट फरवरी, 2023 में स्थापित किए है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को जसवां-परागपुर के विधायक विक्रम सिंह द्वारा ई-व्हीकल नीति के बारे में पूछे गए सवाल के लिखित जबाव में बताया कि परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में ई-व्हीकल नीति के तहत अब तक प्रदेश में 12 चार्जिंग प्वाइंट लगाए है। इसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के कार्यालयों सोलन, नाहन, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, रामपुर, नालागढ़, ऊना व परिवहन निदेशालय, शिमला / क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शिमला में एक-एक चार्जिंग प्वाइंट फरवरी 2023 में स्थापित किए है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा 30 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए है।
परिवहन निगम द्वारा वर्तमान मे दो चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट सीटी द्वारा उपलब्ध करवाई गई धनराशि से स्थापित किए किए जा रहे है,जिसमें धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 11 करोड़ 90 लाख 60 हजार 167 और तारा देवी में 11,90,60,167 की लागत से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे है।