आवाज़ ए हिमाचल
12 नवम्बर। हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशाप में सेवाएं दे रहे पीस मील वर्करों को प्रदेश सरकार अनुबंध पर लाने जा रही है। एचआरटीसी की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब इस मामले को बीओडी की बैठक में लाया जा रहा है। परिवहन निगम में 950 पीस मील वर्कर हैं। ये वर्कर करीब सात सालों से वर्कशाप में सेवाएं दे रहे हैं। पीस मील वर्कर अनुबंध पर न लाए जाने,
को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इनके जाने से वर्कशाप में बसों की मरम्मत करने का काम प्रभावित हो गया था। खराब बसें विभिन्न वर्कशाप में खड़ी हो गईं। कई रूट प्रभावित भी हुए। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह के आश्वासन के बाद इन्होंने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। अब इन्हें अनुबंध पर लाने का मामला बीओडी की बैठक में लाया जाएगा। यह बैठक इसी महीने होगी।