एक स्थान पर बार-बार उद्घाटन करना कितना तर्कसंगत- राम लाल ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

                   अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

14 सितम्बर ।  स्वाहन-लखाला-बैहल रोड़ जो पंजाब में जाकर मिलता है उंसकी स्थिति बरसात की वजह से बहुत दयनीय हो चुकी है, इसी रोड में मध्य में लॉकिंग टाइलें बिछाई जा रही है और पिछली कांग्रेस सरकार के समय चिकनी खड्ड पर बना पुल भी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है उंसकी भी रिपेयरिंग होनी है तो ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या अब रिपेयर वर्क का भी उद्घाटन होना चाहिए यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर का। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया को इन चीजों को देखना चाहिए कि यह किस तरह से रिपेयर वर्क के उद्घाटनों की नई परम्पराएं शुरू की जा रही है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से जब बात की गई तो उन्होंने कहना यह तर्कसंगत लगा कि साहेब हम तो सरकारी नौकर है हम चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकते है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली बात शरेआम वर्तमान सरकार में हो रही है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा वक्तव्य देने का मतलब सिर्फ इतना है कि सरकारी पैसे का उपयोग लोक सेवा में होना चाहिए और यदि बार-बार रिपेयरिंग के लिए भी उद्घाटन होते रहेंगे तो माननीय मुख्यमंत्री जी हिमाचल प्रदेश 15 अप्रैल 1971 में बना था तो जो योजनाएं तब से लेकर अब तक बनी है।

उनकी रिपेयरिंग भी होती रहती है तो ऐसे में आपसे अनुरोध है कि उन योजनाओं की रिपेयरिंग के उद्घाटन भी आप अपनी सरकार में मौजूद लोंगो से शुरू करवा दो ताकि सर्व साधारण को यह संदेश तो जाए कि वर्तमान सरकार ने बहुत काम किये है यह अलग बात है कि चाहे वह पुरानी योजनाओं की रिपेयरिंग ही क्यों न हो। राम लाल ठाकुर ने बड़े सधे हुए शब्दों में कहा आपकी वर्तमान सरकार से नई योजनाएं तो शुरू नहीं कर पाई लेकिन शायद पूरी योजनाओं के रिपेयरिंग वर्क से आपकी सरकार की साख बच जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *