आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के कलहनी और नलवागी में आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई यह कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापकर सिर्फ अपने चहेतों का घर भरने में लगी हुई है। एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास अपनी सरकार की एक भी उपलब्धि बताने के लिए नहीं है। अब आपदा में अवसर तलाश कर सिफऱ् यही शोर मचाया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। हालांकि केंद्र उदारता से आपदा में वित्तीय मदद कर रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार झूठ बोलकर स्वयं प्रदेश के साथ धोखा कर रही है। अभी 800 करोड़ रुपए से अधिक की मदद केंद्र से मिल चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे कुछ नहीं मिला। केंद्र ने छह हजार घर स्वीकृत किए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं, कुछ नहीं मिला। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सडक़ों के रखरखाव को 400 करोड़ सीआरएफ में देने की घोषणा कर चुके हैं और एनएचएआई के अंदर सडक़ों का केंद्र से जितना खर्च होगा, उसकी भरपाई करने को बोल गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि क्या लोगों को बचाने के लिए जो हेलिकॉप्टर केंद्र ने भेजे, वह कांग्रेस सरकार के थे? राज्य सरकार को हमने आपदा में सहयोग किया और दो माह तक कोई राजनीतिक बात नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं। हमारा दायित्व है कि हम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाएं, मुख्यमंत्री के पास आपदा प्रभावितों की बात सुनने के लिए वक्त नहीं है।