आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में डेपुटेशन आधार पर सेवाएं दे रहे 12 प्रिंसीपल्स की डेपुटेशन को रद्द कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। अब ये सभी प्रिंसीपल्स पहले से जारी आदेशों के मुताबिक पुराने स्कूलों में ही अपनी सेवाएं देंगे। गौर रहे कि प्रदेश के स्कूलों में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जो अपने तय स्टेशन को छोडक़र डेपुटेशन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । शहर के नजदीक स्कूलों में ऐसे ही शिक्षक हैं, जो डेपुटेशन पर तैनात हैं। हालांकि डेपुटेशन कम समय के लिए शिक्षकों का होता है, लेकिन यह अपनी सांठगांठ के चलते लंबे समय तक डेपुटेशन पर ही डटे हुए हैं। ऐसे में अब 12 प्रिंसीपल का डेपुटेशन तुरंत सरकार ने रद्द कर दिया है। इसका फायदा यह होगा कि जिन स्कूलों में अभी शिक्षक नहीं है, खासकर ग्रामीण एरिया वाले स्कूलों, वहां पर शिक्षकों की कमी भी दूर हो पाएगी। प्रदेश सरकार को भी लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि अधिकतर शिक्षक डेपुटेशन पर शहरी एरिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।