आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर। रैत परियोजना की पंचायत चड़ी और नागणपट में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत “एक बूटा बेटी के नाम” एक बूटा बेटी के नाम पर पौधारोपण किया गया, जिसने महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी रैत संतोष कुमारी, संबंधित पंचायत से प्रधान, उप प्रधान वॉर्ड सदस्य मौजूद रहे।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि लड़कियों की घटती हुई संख्या हमारे लिए चिन्ता का विषय है। आज हमारे समाज में लड़कियां किसी भी फील्ड में कम नहीं है। फिर भी लड़कियों को आगे बढ़ने के मौके नहीं दिए जाते हैं। समाज में लड़कियों के प्रति इस तरह की सोच को बदलना होगा। विभाग से सुपरवाइजर रवि कुमार, अंजना देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।