आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हर घर आंगन योग के तहत राजकीय उच्च विद्यालय नेरटी में योग सत्र सहित विधार्थियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान के अवसर पर रैली निकाली तथा अनेक प्रजातियों के पौधों कॊ लगाया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक संजय जम्वाल ने पौधारोपण की महता कॊ बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में भी एक पौधारोपण कॊ दस पुत्रों के समान माना गया है़ तथा आधुनिक विश्व भी ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के समाधान हेतु पौधारोपण कॊ विशेष रूप से बल देता है़।
इस अवसर पर उन्होंने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग आयुष विभाग रैत शाखा के डा. भवानी दत, योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक एवं अनुराधा शर्मा का इस इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया, जिसमें अध्यापक वर्ग लता, वीना, सुनीता, पारुल तथा द्रोणाचार्य स्नातकोतर महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु अध्यापक मुनीष, आशीष, सिमरन, विकास, मोहित, रितिक आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।