आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
18 फरवरी। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एन्ड चाइल्ड संस्था द्वारा ग्रीनलैम इंडस्ट्री के सहयोग से ग्राम पंचायत पंजेहरा में एक दिवसीय आंगनबाड़ी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ भाग चन्द एवं हिना शर्मा ब्लॉक कोर्डिनेटर नालागढ़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्था के जिला सम्यवक योगेश द्वारा मुख्यातिथि का हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला में हीना शर्मा द्वारा जोगों वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रोथ मॉनिटरिंग एवं सैम, मैम पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के वजन एवं आयु के आधार पर कुपोषण की पहचान, रोकथाम एवं परिवार के लोगों को परामर्श पर नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में पूनम, प्रिया, परविंदर, निशा रानी एवं जोघों वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।