आवाज़ ए हिमाचल
नीलम जरियाल,धर्मशाला
13 अगस्त।एक गांव एक तिरंगा अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समस्त हिमाचल प्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगान्ठ को बड़ी धूम धाम से मनायेगी।परिषद् के पालमपुर नगर अध्यक्ष रवीश मृगेंद्रा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश के असंख्य वीरों ने अपनी आहुति दी है, जिनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते तथा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रवाद की अलख जगाना है। नगर अध्यक्ष ने बताया की नगर एकाई इस अभियान को सफ़ल बनाने के लिये रात दिन प्रयासरत है । शहीदों के परिवारो तथा समाज सेवियो को विशेष रुप से मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया है । उन्होने बताया की वीर भूमि पालमपुर के लोग इसमें बड़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं । वार्ता में नगर मंत्री चंदन , उपाध्यक्ष ज्योती, सोनिका, अभिषेक तथा विद्यार्थी परिषद् के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।