एक अध्यापक के सहारे दरीणी स्कूल; बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, अभिभावकों ने विधायक को लिखा पत्र

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, धारकंडी। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते धारकंडी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरीणी में अध्यापकों के दो पद खाली चल रहे हैं। मात्र मुख्य शिक्षक के सहारे ही पूरा स्कूल चल रहा है। मौजूदा समय में स्कूल में कुल 40 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा नर्सरी के कुल 9 बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल आ रहे हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षक न होने के चलते इन विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आलम यह है कि एक शिक्षक के सहारे पूरा स्कूल है, किसके चलते स्कूल में बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इस कारण विद्यार्थियों के अभिभावकों में रोष की लहर व्याप्त है।

इस संबंध में बच्चों के विद्यार्थियों के अभिभावकों में ममता देवी, ज्योति देवी, पुष्पा देवी, तृप्ता देवी, बीना देवी, अंजना देवी, सरोज, संजय कुमार, रजनी देवी, पूजा देवी, रचना आदि ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक केवल सिंह पठानिया को एक पत्र लिखकर स्कूल की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत करवाया। पत्र में उन्होंने लिखा है कि दरीणी स्कूल में कुल तीन अध्यापकों के पद सृजित हैं, जिनमें से केवल मुख्य शिक्षक के पद पर एक ही अध्यापक है, जबकि जेबीटी के 2 पद खाली हैं। उन्होंने बताया है कि इतने सारे बच्चों को एक अध्यापक सही ढंग से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिस वजह से उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका है। उन्होंने विधायक केवल सिंह पठानिया से मांग की है कि उनकी इस परेशानी को समझें और इसे शिक्षा विभाग तक पहुंचाने की कृपा करें, ताकि स्कूल में रिक्त चल रहे दो जेबीटी के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और उनके बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *