एकतरफा नहीं होगा भारत-श्रीलंका फाइनल का फाइनल: इरफ़ान पठान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कोलंबो। कुशल मेंडिस (91) और सदीरा समरविक्रमा (48) के बीच शतकीय साझेदारी के बाद चरित असलंका के शानदार नाबाद 49 रन से श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप खिताबी मुकाबले के लिए टिकट कटा लिया। उसने अंतिम सुपर-4 मैच में रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर दो विकेट से जीत हासिल की और एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। एशिया कप में श्रीलंका ने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और फाइनल में उसका मुकाबला भारत से होगा। शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान दर्द से कराह ही रहा था कि इरफन पठान ने उसकी चोट पर नमक रगड़ दिया। इरफान ने पाकिस्तान की टांग खिंचते हुए कहा, श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना भारत के लिए अच्छा होगा। कम से कम यह वन साइडेड तो नहीं होगा।

बता दें कि भारतीय टीम ने सुपर-4 के महामुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा 228 रनों से रौंदा था। मैच में पाकिस्तान की हार के बाद भी इरफान ने ट्रोल किया था, जबकि रद्द हुए ग्रुप मैच के बाद कहा था कि पड़ोसियों की टीवी टूटने से बच गई। इस पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *