आवज़-ए-हिमाचल
5 नवम्बर ,शिमला : प्रदेश की राजधानी से सटे ठियोग उपमण्डल में पुलिस एएसआई को कार से कुचलने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को चैकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो कार सवार ने पुलिस एएसआई को कार से कुचलने की कोशिश की और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इस घटना में एएसआई बाल बाल बच गया।
मामला फागू क्षेत्र का है। फागू पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी।
ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने चालक को कार रोकने का इशारा किया। आरोप है कि कार चालक रुकने की बजाय उसने कार की स्पीड बढ़ा दी और एएसआई को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ और एएसआई ने किसी तरह अपनी जान बचा ली।
एएसआई की शिकायत पर ठियोग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।ठियोग के डीएसपी ने मामले की पुष्टि की है।