आवाज़ ए हिमाचल
बैजनाथ। स्टेट सीआईडी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एस आई गुरवकश, मुख्य आरक्षी अंकुश कुमार, आरक्षी रजनीश कुमार व दीपक की टीम ने बैजनाथ में गुप्त सूचना के आधार पर नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कुल्लू निवासी 2 लोगों मंगत राम उम्र 31 वर्ष , संजय उम्र 26 वर्ष के पास से आल्टो कार से 305 ग्राम चरस और 265 ग्राम अफीम बरामद की। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस थाना बैजनाथ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि नशा तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्य को अंजाम दिया है,पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर सख्त नजर रखी जा रही है।