आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । सरकार जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित विद्युत शानन परियोजना को हिमाचल के नाम करवाएगी। 2024 में पंजाब के साथ समझौता खत्म होने के बाद इस प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सदन में ऊर्जा मंत्री ने यह ऐलान किया। विधायक प्रकाश राणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना को हिमाचल के नाम करने के लिए के लिए अगर अब कोर्ट का रास्ता भी अपनानना पड़े तो सरकार पीछे नहीं हटेगी।
सदन में उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रदेश सरकार ने शानन जल विद्युत परियोजना को अपने अधीन लेने के लिए काफी प्रयास किए हैं।हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने सर्वसम्मत संकल्प 27-03-1981 को अपनाया था व प्रदेश सरकार ने शानन जलविद्युत परियोजना को हिमाचल प्रदेश को वापस करने के लिए केंद्र सरकार के साथ पत्राचार भी किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया कि 17 अप्रैल, 1967 की बैठक में लिए गए निर्णय, जो कि केंद्र सरकार के पत्र पहली मई, 1967 द्वारा सूचित किए गए, को केंद्र की तरफ से बदला नहीं जाएगा।