आवाज ए हिमाचल
अम्ब। अम्ब अन्दौर–ऊना रेलवे ट्रैक पर चुरूडू के निकट एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत गई है। मौत का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात्रि चुरूडू–टकारला रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर दौलतपुर से दिल्ली जा रही हिमाचल एक्सप्रैस की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 40-45 के बीच और देखने में वह प्रवासी लग रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई के तहत शव को शिनाख्त के लिए शव गृह ऊना में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर बढ़ रहे हादसे चिंता का विषय हैं। कुछ वर्षों के अंतराल में ही ऊना से दौलतपुर के मध्य रेलवे लाइन पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।
उधर, रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस लाइन पर दिनोंदिन रेलवे ट्रैफिक बढ़ रहा है और सभी ट्रेनें समय पर आती-जाती हैं। लोगों को भलीभांति जागरूक होना चाहिए कि ट्रेन कभी भी ट्रैक पर आ सकती है। इसलिए वे रेलवे लाइन पर न चलें और न ही भूलकर लाइन को क्राॅस करें।