आवाज़ ए हिमाचल
1 मार्च। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों के चार जिलों के युवाओं की खुली भर्ती ऊना जिला में आयोजित होने जा रही । इंडियन आर्मी करवा रही ऊपरी क्षेत्र के युवाओं की भर्ती 29 मार्च से चार अप्रैल तक होगा आयोजन। ऐसे में युवा भी भर्ती को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस बार छह जिलों के युवा अपना भाग्य आजमाएंगे। ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस बार शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर जिला के युवाओं की भर्ती भी आयोजित की जा रही है। संबंधित जिलों के युवाओं की भर्ती 29 मार्च से चार अप्रैल तक करवाई जाएगी। ये पहला मौका होगा, जबकि ऊपरी हिमाचल के युवा निचले हिमाचल में आकर अपना दम दिखा सकेंगे।
हिमाचल के युवाओं की भर्ती कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में नहीं हो पाई थी। क्योंकि मार्च में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लग गया था। सेशन सत्र के खत्म होने से पहले अब भर्ती को ऊना में ही करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती किए जा सकें। यही नहीं ऊपरी क्षेत्र के युवा भी मार्च में भर्ती के आयोजन से काफी खुश हैं और भर्ती के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। गौरतलब रहे कि हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के युवाओं की भर्ती भी ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 17 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में ऊना जिला में इस बार छह जिलों के युवा मार्च महीने में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।