आवाज़ ए हिमाचल
24 मई । रविवार रात को ऊना के लोअर बढेड़ा में संघर्ष में एक प्रवासी की तेजधार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जिसे पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं। मौके पर एसपी व पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रहे हैं। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। लोअर बढेड़ा में बाहरी राज्य के तीन लोग एक साथ एक पुराने घर में रहते हैं, जिसमें मनोज कुमार, रणवीर, राजेश कुमार शामिल हैं। रविवार रात को किसी प्रवासी व्यक्ति ने बाहर से आकर तेजधार हथियार से इन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से तीनों लोग बुरी तरह डर गए और इनमें से एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया, जिसके पीछे हमलावर भी भागा।
वह स्थानीय निवासी की घर की छत पर जा पहुंचा, मां बेटी सोई हुई थी। आरोपी ने प्रवासी मजदूर के साथ उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में इन्हें भी चोट आई है। शोर होने पर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी भाग निकला। सभी घायल लोगों को ऊना अस्पताल पहुंचाया। एक सप्ताह में यह प्रवासी की दूसरी हत्या का मामला है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।