आवाज़ ए हिमाचल
03 दिसंबर। प्रदेश के ऊना जिले में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस ने एक बार फिर से बड़ा प्रहार किया है। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इस से पहले इसी स्कूल में नौ छात्रों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी देखभाल के लिए स्कूल,
कैंपस में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस वैरीएंट से जूझ रहे 11 देशों से भारत में आने वाले लोगों के एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किए जाएंगे, जबकि नेगेटिव पाए जाने के बावजूद उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा।