आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत 2 अलग-अलग मामलों में महिला व पुरुष ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। इसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम गांव कुठारबीत निवासी 27 वर्षीय महिला ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। अचानक तबीयत बिगड़ती देख परिजन महिला को इलाज के लिए ऊना अस्पताल ले गएख् जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में गांव पंजावर निवासी 31 वर्षीय युवक ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की अचानक तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे इलाज हेतु ऊना अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। हालांकि जहर निगलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए हरोली थाना के प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने बताया कि इस संबंध में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।