देवी-देवताओं के खिलाफ कर रहे थे प्रचार
आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 16 जुलाई। ऊना में हरियाणा से संबंधित एक डेरे के अनुयायियों द्वारा क्षेत्र में पोस्टर बांटने पर विवाद हो गया। हिन्दू संगठन और व्यापार मंडल ऊना के प्रतिनिधियों द्वारा इसकी शिकायत मंगलवार को एसपी ऊना को सौंपी थी। इस शिकायत में उक्त डेरे की ओर से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था, जिस पर ज़िला पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा की अध्यक्षता में पहले इन लोगों से एक लिखित समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि ये विवादित सामग्री नही बांटेंगे लेकिन बावजूद उसके डेरा अनुयायी ये पोस्टर बांटते रहे। इस पर सभी ने एसपी ऊना को वो लिखित समझौता व अपनी शिकायत सौंपी। जिसके आधार पर ऊना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को इस मामलें में आरोपित बनाया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं पर सवाल उठाए गए हैं। ब्रह्मा, विष्णु महेश के माता पिता कौन हैं? शेरावाली माता का पति कौन है? इस तरह के बेफजूल सवाल उठाते पोस्टर जनता के बीच बांटे जा रहे थे। जिस पर हिंदू संगठनों व व्यापार मंडल ऊना ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत की। चेतावनी के बाद भी संबंधित लोग इसमें जुटे रहे तो दोबारा पुलिस से शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।