ऊना में एटीएम को काटकर 10 लाख कैश ले उड़े शातिर, वारदात सीसीटीवी में कैद  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के पंडोगा में अज्ञात लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। बीती रात करीब साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने एटीएम के एक हिस्से को कटर से काटने के बाद उसमें रखा कैश लूट लिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में एटीएम से करीब 10 लाख की लूट होने की जानकारी पुलिस को मिली है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। आधी रात हो हुई इस वारदात को अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। इनमें से एक युवक देर रात एटीएम रूम के अंदर घुसा जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया वहीं एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया, इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 10 लाख रुपये थे।

सूचना मिलने के बाद एसपी अर्जित सेन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकेबंदी कर दी गई थी। एसपी अर्जितसेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *