आवाज़ ए हिमाचल
गगरेट (ऊना), 3 मई। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में बंद पड़े एक उद्योग से करीब पांच लाख रुपये के कलपुर्जे चोरी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवकों को सोमवार को अंब न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गगरेट स्थित एमबीडी उद्योग में रविवार देर रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
उद्योग के प्रबंधकों का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिन से बंद पड़े उद्योग से सुनियोजित तरीके से मंहगे कलपुर्जे चुरा रहे थे। रविवार रात को चोरी की नियत से जब दो युवक उद्योग की चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया। उसका साथी भागने में सफल रहा।
जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने उद्योग से कलपुर्जे चोरी करने की बात मान ली। आरोपी ने पुलिस को अन्य साथी के बारे में बताया कि जो इन चोरियों में शामिल था। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों नेे अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लाखों रुपये के कलपुर्जे तो चोरी कर लिए, लेकिन सही कीमत पता न होने के चलते कबाड़ वाले को बेच दिए। उनकी निशानदेही पर जब पुलिस ने कबाड़ी के यहां दबिश दी तो उद्योग से चोरी पीतल व तांबे का सामान और अन्य कलपुर्जे बरामद कर लिए गए।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मणिकर्ण निवासी अंबोटा और गगन निवासी गगरेट के रूप में हुई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है।