ऊना: पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 5300 मुर्गे जिंदा जले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हरोली (ऊना), 23 अप्रैल। विधानसभा हरोली के तहत गांव ईसपुर में शनिवार सुबह तड़के पोल्ट्री फार्म को आग लग गई, जिस कारण उसमें रखे 5300 मुर्गे जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 4.30 बजे ऊना गगरेट मुख्य मार्ग के गांव ईसपुर में गगरेट मोड़ पर स्थित पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं।

गांव के पूर्व बीडीसी सदस्य सरवन कुमार बबलू ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर से आग की लपटें देखीं तो वह उस क्षेत्र की ओर गए और पोल्ट्री फार्म मालिक को सूचित किया। हालांकि पोल्ट्री फार्म मालिक का घर नजदीक ही था लेकिन उसे घटना के बारे भनक तक नहीं लगी।

इसके बाद घटना सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी 2 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पोल्ट्री फार्म में रखे मुर्गे (व्रायलर) आग की भेंट चढ़ चुके थे। आग पर समय पर काबू पा लिया गया अन्यथा फार्म के साथ खेतो में गेंहू की फसल भी खड़ी थी, जिससे ज्यादा नुक्सान भी हो सकता था।

 

पोल्ट्री फार्म जलने से लाखों रुपए का नुक्सान होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। हालांकि पुलिस टीम घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *