ऊना जिले के थानाकलां में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा,14 घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 अप्रैल।ऊना जिले के थानाकलां के गांव हरि नगर में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो रविवार शाम को पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो पलटने के बाद ढांक में छोटे पेड़ों व झाड़ियों में जा फंसा। हादसे में टेंपो में सवार 40 श्रद्धालुओं की सांसों पर बन आई। घटना में 14 श्रद्धालु घायल हुए हैं। चार घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। अगर टेंपो पेड़ों में नहीं फंसता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।


जानकारी के मुताबिक पंजाब के फिल्लौर के गांव मौखास के लगभग 40 श्रद्धालु मालवाहक वाहन टेंपो में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे। इस बीच रविवार शाम पांच बजे अचानक टेंपो हरि नगर में मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। रेलिंग से टकराते हुए वाहन मोड़ पर ढांक पर छोटे पेड़ों व झाड़ियों में फंस गया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ढांक पर फंसे टेंपो में 40 श्रद्धालुओं की सांसों पर बन आई। कड़ी मशक्कत कर सवार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया। टेंपो पलटने से 14 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। इन घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिये बंगाणा व थानाकलां अस्पताल पहुंचाया गया।


अधिक चोटें होने पर चार घायल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किए हैं। अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया। इस संबंध में एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि हादसों के बावजूद पंजाब से अधिकांश श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने और सर्पीली सड़कों पर श्रद्धालु से भरे मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *