ऊना। जिला ऊना के साथ लगते नया नंगल स्थित एक उद्योग में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उद्योग के साथ लगते एक निजी स्कूल के कुछ बच्चे गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गैस लीक होने से बेहोश हुए बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद ऊना जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पंजाब सीमा से सटे गांवों के स्कूलों में बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। स्थिति का जायजा लेने के बाद एसडीएम ऊना सहित प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल आनन फानन में पंजाब और ऊना के गांवों के लोग स्कूल में राहत कार्य मे जुटे हुए हैं।