ITI स्टूडेंट्स ने चलाया बचाव अभियान
आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिले के बंगाणा में शुक्रवार दोपहर को एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए है। एक गंभीर घायल बच्चे को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। चारों घायल पटियाला के सामाना मंडी के रहने वाले हैं। जिस वक्त हादसा हुआ, तब गाड़ी में 12 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे एक पिकअप गाड़ी जो कबाड़ से भरी हुई थी, शाहतलाई की तरफ से पटियाला की समाना मंडी जा रही थी। गाड़ी के पीछे भी कुछ लोग बैठे हुए थे। बंगाणा के आगे ठंडी खुई के पास तीखे मोड़ पर गहरी उतराई में पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट गया, जिससे गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई।
गनीमत रही कि पीछे बैठे लोग गाड़ी के नीचे नहीं बचे। वहीं जिस वक्त हादसा हुआ, मौके से ITI के स्टूडेंट्स गुजर रहे थे, जिन्होंने गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पिकअप गाड़ी को वहां एकत्रित लोगों ने खड़ा किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल बंगाणा पहुंचाया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक गंभीर घायल बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर जीत राम के बयान दर्ज किए। केस दर्ज किया गया है।