आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । श्रावण अष्टमी मेले के लिए बनाए गए नियम से गगरेट के आशापुरी बैरियर में स्थिति बिगड़ रही है। यहां कोविड निगेटिव व वैक्सीनेशन प्रमाणत्र न होने पर श्रद्धालु रोके जा रहे हैं। पंजाब के श्रद्धालुओं ने भी इन नियमों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीती रात श्रद्धालु धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पंजाब के श्रद्धालुओं ने हिमाचल से जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया।
माहौल बिगड़ता देख एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बैरियर का दौरा कर रहे हैं। अधिक पुलिस बल तैनात करने के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आ रही है। आशापुरी बैरियर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं लेकिन अधिकतर को रिपोर्ट न होने पर वापस भेजा जा रहा है।