ऊना : कार ने मारी मामा-भांजे को टकर

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

3 दिसम्बर : हिमाचल के जिला ऊना में एक सडक हादसे का मामला सामने आया है| कार ने मामा-भांजा को रौंद दिया और कार चालक मौके से फरार हो गया है| पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है| दोनों मामा और भांजा बुरी तरह से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है| जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली थाना क्षेत्र का यह मामला है| विनोद कुमार (32) पंजावर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और उसका भांजा बाइक पर भदसाली डिमास फैक्टरी में काम के लिए जा रहे थे| इस दौरान खड्ड गाव के पुल से थोड़ा आगे एक सफेद रंग की कार ईसपुर की तरफ से तेज गति से आई और उसे और उसके भान्जे पवनीत

को टक्कर मार दी| मोटरसाइकिल को टक्कर लगने के बाद वह वाहन सहित खेत मे जाकर गिरे| इस दौरान कार चालक गगरेट की तरफ भाग गया| हादसे में मामा और भान्जे पवनीत को दाहिनी टांग में चोट लगी है| हादसे के बाद जीजा वलविन्दर सिंह को फोन करके सूचना दी और प्राईवेट गाडी मे पुरेवाल अस्पताल होशियारपुर ले गए हैं| पवनीत को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया| वहीं, कार चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है| फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *