ऊना: कबाड़ स्‍टोर में विस्फोट होने से व्‍यक्ति की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। जिला ऊना के साथ लगते झलेड़ा में एक कबाड़ स्‍टोर में धामाका होने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है व्‍यक्ति झलेड़ा का ही रहने वाला था व दिव्‍यांग था। ऊना के एएसपी प्रवीण धीमान व थाना प्रभारी सहित पूरी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब साढ़े दस बजे राजिंदर पुत्र बहादुर सिंह करीब 40 वर्ष रोजाना की तरह कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग-अलग कर रहा था। इस कबाड़ की दुकान में मोटर साइकिल और कारों के अलावा फ्रिज व एसी का कबाड़ रखा था। पुराने वाहनों के पार्ट को अलग-अलग करके बेचा जाता है। रोजाना की तरह किसी वाहन के पुर्जे को राजिंदर तोड़ रहा था तो अचानक से एक विस्फोट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह से छलनी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बारूद की संभावना से इनकार किया है हालांकि अभी जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे और किस वस्तु में हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घर भी इसकी धमक से कांप गए और राजिंदर करीब दस फीट दूर जाकर गिरा। पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और मौके से सैंपल एकत्रित किए हैं।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है । फोरेंसिक टीम को मौके के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मौके पर बारूद की न तो गंध पाई गई है और न ही पाउडर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *