आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में कहासुनी के बाद उद्योग मालिक ने गोली मारकर मजदूर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान धूरा निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रुप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में उद्योग मालिक को गिरफ्तार कर आगामी तफ्तीश शुरु कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मजूदर धूरा उद्योग मालिक के पास ही रहता था। जिस उद्योग में उक्त वारदात हुई है, वहां साबुन बनाने का काम होता है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात उद्योग मालिक और मजदूर धूरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे तैश में आए उद्योग मालिक ने गोली चला दी, जिससे मजदूर की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपित उद्योग मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।