ऊना अवैध खनन मामला: क्रशर मलिक सहित 3 मैनेजरों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। आखिरकार लंबी जांच और छापेमारी के बाद ईडी ने हरोली क्षेत्र के स्टोन क्रशर मालिक और उनके 3 क्रशर प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ईडी के शिमला स्थित डिप्टी डायरैक्टर की शिकायत के आधार पर धारा 420 तथा 120 बी के तहत स्टोन क्रशर मलिक और 3 प्रबंधकों के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले ईडी ने लगातार 5 दिन तक जननी, पोलियां और गौंदपुर जयचंद स्थित स्टोन क्रशरों पर दबिश देकर कई दस्तावेज जब्त किए थे। ईडी ने अवैध खनन के मामले में स्टोन क्रशर मालिक से लंबी पूछताछ भी की थी। ईडी ने कैश सहित कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे। क्रशर मलिक को दिल्ली एयरपोर्ट से पूछताछ के लिए शिमला लाया गया है।

जिला ऊना अवैध खनन के मामले में ईडी की राडार पर है। एजैंसी ने प्रारंभिक जांच में 35 करोड़ रुपए के अवैध खनन की बात मानी है। अब क्रशर मलिक के खिलाफ एफआईआर से कई और भी खुलासे हो सकते हैं। एसपी अर्जित सेन ठाकुर के अनुसार जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें लखविन्द्र सिंह निवासी खरड़, दशरथ सिंह, अमित कुमार कौंडल व घनश्याम मीणा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *