कुनिहार पुलिस को दी शिकायत
आवाज ए हिमाचल
कुनिहार। उप-स्वास्थ्य केन्द्र जुब्बला के प्रांगण में दो महिलाओं को अज्ञात कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया है, जिनका उपचार सीएचसी कुनिहार में करवाया गया है।
इस घटना को लेकर आशा वर्कर रंजना देवी और नीलम ने पुलिस थाना कुनिहार में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वे 8 आशा वर्कर अपने सरकारी कार्य से उप-स्वास्थ्य केन्द्र जुब्बला में गए थे। वहां पर अचानक एक अज्ञात कुत्ते ने रंजना व नीलम पर हमला कर दिया और दोनों की टांगों को बुरी तरह से काट लिया। उन्होंने किसी तरह जान बचाकर सीएचसी कुनिहार में जाकर अपना उपचार करवाया है।
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उक्त कुत्ते के बारे में जांच की जाए कि यह कुता किसका है, ताकि आने वाले समय में यह कुता कोई और नुकसान न करे। अगर पता चलता है कि कुता किसका है तो कुत्ते के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।