आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,नूरपुर
15 मई।विकास खंड नगरोटा सुरियां की ग्राम पंचायत नियांगल के युवा उप प्रधान संदीप ठाकुर ने अपनी टीम के सदस्यों अंकु नरयाल ,निखिल चौहान ,लक्की ठाकुर के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज किया।
बता दें की संदीप ठाकुर ने बीते वर्ष भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की काफ़ी मदद की थी तथा इस बार भी वे अपनी पंचायत के लोगों के सुख दुःख में साथ खड़े हैं ।संदीप अपनी पंचायत में कोरोना वॉरियर्स की लिस्ट में सबसे आगे हैं,जो वर्तमान में संक्रमित परिवारों को ज़रूरत की वस्तुएं घर द्वार पहुँचा रहे हैं ,संदीप ने कहा की एक युवक को अपनी मां का शव अकेले उठाने की खबर को देखकर उन्हें काफ़ी दुख पहुंचा।यह घटना हिमाचल के लिए काफी शर्मनाक थी।उन्होंने कहा की भगवान की दया से उनकी पंचायत अभी इस त्रासदी दूर है तथा वे नहीं चाहते कि ऐसी कोई घटना यहाँ हो।फिर भी यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो वे अपनी टीम के साथ उन परिवारों के साथ खड़ा रहेंगे।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हर पंचायत में युवाओं को पीपीई किट्स दी जाएं ताकि वह सावधानी पूर्वक इस महामारी में स्थानीय जनता की सेवा कर सकें।