उपायुक्त रोहित जम्वाल ने दिलाई नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

    अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर 
26 जनवरी।पंचायती राज के चुनाव जीत कर जिला परिषद सदस्य बने नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को  बुधवार को शपथ दिलाई गई । उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बिलासपुर जिला में जिला परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला के विकास कार्यों जिला परिषद सदस्यों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने आशा प्रकट की कि नव निर्वाचित सदस्य इस भूमिका को कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे और विकास कार्यों को पूरा करने में प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए जिला में कुछ सदस्य अनुभवी तो कुछ नए युवा सदस्य चुन कर आए है। सभी सदस्य आपसी सामंजस्य से जिला में चल रहे विकास कार्यों को तीव्रता प्रदान करेंगे।
एडीसी तोरूल रवीश ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्य मिलझुल कर कार्य करेंगे तभी जिला प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर जिला बिलासपुर में जिला परिषद के लिए नव निर्वाचित 14 सदस्यों जिसमें वार्ड 1 हटवाड़ से मदन कुमार, वार्ड 2 डंगार से ईश्वर दास, वार्ड 3 कुठेडा से बिमला देवी, वार्ड 4 ननावां से बेली राम, वार्ड 5 बरठीं से शालू कुमारी, वार्ड 6 बैहना ब्राहमणा से प्रोमिला देवी, वार्ड 7 जेजवीं से राज कुमार, वार्ड 8 बैहना जट्टा से शैलजा शर्मा, वार्ड 9 बामटा से कुमार गौरव शर्मा, वार्ड 10 बरमाणा से कुमारी मुस्कान, वार्ड 11 नम्होल से प्रेम सिंह ठाकुर, वार्ड 12 जुखाला से सत्या ठाकुर, वार्ड 13 स्वाहण से मान सिंह, वार्ड 14 कोटखास से पूजा रानी ने पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *