आवाज ए हिमाचल
4 दिसंबर, धर्मशाला: उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में जल्दी ही कैंटीन खुलेगी । यह भरोसा उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने जेसीसी की बैठक में दिया है । शनिवार को खंड विकास कार्यालय धर्मशाला के बैठक कक्ष में हुई जेसीसी की बैठक में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान योगेश पठानिया ने उपायुक्त से मांग उठाई कि मिनी सचिवालय में हर रोज सैकड़ों लोग अपने निजी कार्यों के लिए आते हैं परंतु कार्यालय में कोई कैंटीन न होने से उन्हें भूखे प्यासे रहना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाला हर व्यक्ति होटल और रेस्तरां में महंगा भोजन करने में समर्थ नहीं होता, इसलिए यहां कैंटीन खोला जाना अति आवश्यक है । मीडिया को यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव विकेश पठानिया ने बताया कि उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आश्वस्त किया है कि जल्दी ही इस दिशा में कदम उठाते हुए कैंटीन खोलने की दिशा में आगे बढ़ जाएगा