आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्रावण अष्टमी मेला नयना देवी के प्रथम नवरात्र पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी डॉक्टर निधि पटेल ने पूजा अर्चना की और मेला के प्रबंधों का भी जायजा लिया उन्होंने सभी सेक्टरों का जायजा लिया तथा अधिकारियो को उचित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एस डी एम एवं सहायक मेला अधिकारी धर्म पाल, डी एस पी विक्रांत बोंसरा उपस्थित थे। माताजी के दरबार में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन और मंदिर न्यास पूरी तरह से कृत संकल्प है, श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और मेला के दौरान पीने के पानी, बिजली चिकित्सा सुविधा, परिवहन और लगरों की व्यापक व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
उन्होंने बताया की सेक्टर 3 में श्रद्धालुओं की सुविधा के एक हजार स्क्वायर फीट का डूम लगाया गया है । जिसमे श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे।
उन्होंने चिकित्सा कैंपों का भी निरक्षण किया। मेले के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के उदेश्य से विभिन्न जगह पर चिकित्सा सुविधा बूथ स्थापित किये गए है।
उन्होंने बताया श्रवण मेला के दौरान अनुमति प्राप्त वाहनों को ग्वांडल से गुफा मार्ग पर अनुमति प्रदान की गई है तथा श्रद्धालुओं से गाड़ियों को पार्किंग में लगाने का आग्रह किया।