आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा के छात्र सूर्यांश चंदेल ने नीट की परीक्षा में 610 अंक प्राप्त किए हैं। नीट परीक्षा पास करने पर बुधवार को स्कूल प्रशासन द्वारा सूर्यांश को सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कूल प्रधानाचार्य सरीता शार्मा ने सूर्यांश को सम्मानित करके इस उपलब्धि को स्कूल के लिए गर्व की बात बताया।
सुलपुर बही गांव निवासी सूर्यांश ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा से और नीट की परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के 610 अंक प्राप्त करके अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के भूगोल प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सूर्यांश की माता रजनी व पिता राजीव चंदेल शिक्षक है, जबकि दादा शेर सिंह चंदेल भी अपने समय के जाने-माने शिक्षक रहे हैं। सूर्यांश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।