आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, दुराना/शाहपुर। लिटिल फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुराना की 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा धानवी शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता संपूर्ण क्षेत्र व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि धानवी पढ़ाई में तो होशियार है ही साथ में उसमें बचपन से ही प्रतिस्पर्धा की भावना रही है और ऐसा स्वभाव बच्चों को आगे बढ़ने की ओर अग्रसर करता है।
स्कूल चेयरमैन किशोर चौधरी ने धानवी परिवार के समस्त सदस्यों को विशेष बधाई दी और कहा है कि धानवी भविष्य में एक सेना अधिकारी बन अपने इलाके के लिए एक प्रेरणास्रोत और भारत वर्ष की सीमा प्रेहरी बनेगी। इस उपलब्धि पर ज़ब बेटी धानवी से बात हुई तो उसने कहा की मेरे विद्यालय की गुणात्मक शिक्षा, मेरे अध्यापकों का सही मार्गदर्शन और मेरे माता–पिता के आशीर्वाद ही से ये संभव हो पाया है।