रैत खंड से पहला, जबकि जिला भर में 13वां रैंक किया हासिल
आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धारकंडी। स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति के लिए सूबे के 100 विद्यार्थी चयनित कर लिए गए हैं।प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में इसका परिणाम घोषित किया है, जिसमें धारकंडी के भरारी घाट गांब की मीनाक्षी पुत्री पवन कुमार ने खंड स्तर पर पहला, जबकि जिला भर में 13वां रैंक किया हासिल कर दारिणी स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।
स्कूल प्रधानचार्य नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी अलग अलग क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर क्षेत्र का नाम ऊंचा कर आगे बढ़ रहे हैं। कला अध्यापक काकू राम ने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के हुनर को तराशने के लिए तरह तरह के मंच प्रदान किए जाते हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। बड़ी खुशी की बात है कि खंड रैत में एकमात्र मीनाक्षी ने टॉप कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा सहित स्टाफ ने मीनाक्षी को उज्ज्बल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
प्रदेश भर से अलग-अलग जिला में स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के लिए लगभग 100 विद्यार्थी चयनित किए हैं। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को कक्षा छठी में चार हजार रुपए प्रतिमाह, कक्षा 7वीं में पांच हजार रुपए प्रतिमाह तथा कक्षा आठवीं में छह हजार रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कांगड़ा से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या– 14 हैं।