उपलब्धि: चंबा के गरनोटा की पायल शर्मा बनीं एयर होस्टेस 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

संदीप महाजन, सिहुंता (चंबा)। गरनोटा की पायल शर्मा को एयर एशिया में एयर होस्टेस की नौकरी मिली है। शनिवार को पायल शर्मा ने एयर एशिया में बतौर एयर होस्टेस पहली उड़ान भरी। पायल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि वह इलाके से एयर होस्टेस बनने वाली पहली लड़की हैं। सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से संबंध रखने वाली पायल की प्रारंभिक शिक्षा गरनोटा से हुई है। इसके बाद धर्मशाला से जमा दो की शिक्षा ग्रहण की। पायल ने एयर होस्टेस का प्रशिक्षण चंडीगढ् के नामी इंस्टीट्यूट से लिया। इसके बाद एयर एशिया में बतौर एयर होस्टेस चयन हो गया। उन्होंने 26 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रशिक्षण लिया।

पायल के दादा दिवंगत सोमदत्त शर्मा असम राइफल्स से सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं। दादी दुर्गी देवी गृहिणी हैं। पायल के पिता महिंद्र शर्मा भी असम राइफल में कार्यरत हैं, जबकि माता सुनंदा शर्मा गृहिणी हैं। भाई साहिल दुबई में नौकरी करता है। पायल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादा-दादी, गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *