आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। घुमारवीं की मरहाना पंचायत के पपलाह गांव की इशिता शर्मा ने बीएएमएस की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वह आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर, पंजाब से बीएएमएस कर रही थीं। शुरू से विश्वविद्यालय में टॉप किया। इशिता ने 10वीं तक शिक्षा एसवीएम स्कूल भराड़ी और 12वीं की शिक्षा मेडिकल संकाय में हमीरपुर से प्राप्त की है।
इसके बाद इन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर में से बीएएमएस की। इशिता ने लगातार चार सालों में टॉप किया और गोल्ड मेडलिस्ट बनीं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और अपने माता-पिता को इस उपलब्धि का श्रेय दिया। इशिता ने बताया की 10वीं कक्षा से ही मन में डॉक्टर बनने का लक्ष्य था और यहां पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत की। इशिता के पिता रत्न लाल शर्मा आर्किटेक्ट हैं, जबकि माता सुमन कुमारी गृहिणी हैं। कॉलेज प्रबंधन की ओर से इशिता को सम्मानित किया गया। अब वह एक साल की इंटर्नशिप इसी कॉलेज से करेंगी और उसके बाद एमडी करेंगी।