: भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जाना प्रभावितों का दर्द
: सरकार की तरफ से दी जाएगी हर संभव मदद
:पुंदर पंचायत में पांच पीड़ित परिवारों को एक -एक लाख की राहत राशि की वितरित
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे भूस्खलन से प्रभावित हुए घरों को देखने पहुँचे।उन्होंने नूरपुर के लदोड़ी,मिंजग्रां व जौटा पंचायत मे मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल चाल जाना और उन्हें सरकार से हर तरह से मदद देने का आश्वासन दिया। अग्निहोत्री ने कहा कि वो कांगड़ा जिला के दौरे पर है जहां पिछले कल उन्होंने इंदौरा क्षेत्र का दौरा किया था जहाँ पौंग बांध के पानी से काफी नुक्सान हुआ है।उसी कड़ी में वो आज नूरपुर और ज्वाली विधानसभा के इलाके में है।उन्होंने कहा कि नूरपुर की दो पंचायतों मे गए थे जहाँ जमीन धंसने से घरों को काफी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश के कई जगहों शिमला,मंडी, कुल्लू में भी भारी नुक्सान हुआ है। सरकार इन लोगों की मदद के लिए इनके साथ है।मंडी में हुए वाक्य पर उन्होंने कहा कि इस समय सरकार का मुख्य कार्य लोगों की सहायता करना है, कोई क्या कह रहा है,क्या कर रहा है उसपर अभी हम कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। ज्वाली विधानसभा के अनूही में लोगों ने अवैध खनन को लेकर भी शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि हम पंचायत प्रधानों को यह कहना चाहते हैं कि वह किसी भी क्रेशर वाले को एनओसी देने से पहले अवैध खनन से होने वाले नुक़सान का जरुर ख्याल रखें।आगामी दिनों में मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि लोग अपना बचाव करके रखें और अगर उनके घर धंस रहे हो तो प्रशासन की बात मानें और अपने को कहीं शिफ्ट कर लें।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पुंदर पंचायत मे पांच पीड़ित परिवारों को एक -एक लाख रूपये की राहत राशि प्रदान की। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ मौजूद रहे।