आवाज़ ए हिमाचल
21 अक्तूबर। राज्य में होने वाले उपचुनावों के दौरान राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव प्रचार को दोनों ही दलों की फौज निकलने के साथ ही आयोग की टीमें इनकी निगरानी में लगी है और हर रिकार्ड को तैयार किया जा रहा है।
बाहर से जिला में आने वालों की भी जांच हो रही है। आयोग ने जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में पहरा बैठा दिया है। टीम इस दौरान उन सभी वाहनों की चौकिंग भी कर रही है।आयोग के अनुसार गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाईंग स्क्वायड बनाए गए हैं। इसमें चुनाव अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी है।
फ्लाईंग स्क्वैड हर गतिविधि की फोटो व वीडियोग्राफी भी कर रही है। चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए है कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के खर्च और गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाए जा सकें।