आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और मंडी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए टिकट आबंटन से पहले धर्मशाला में बीते दिन चुनाव प्रबंधन व चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर देर रात तक घंटों मंथन हुआ। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार शामिल नहीं हो पाए।
बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी सौदान सिंह की अध्यक्षता में हुई। मंडी सीट पर प्रत्याशी को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री के ऊपर छोड़ा गया है। वहीं अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर हाईकमान को भेजे गए हैं, जहां सभी के गुण-दोषों को ध्यान में रखते हुए फाइनल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
बैठक दो भागों में संपन्न हुई। पहले भाग यानी चुनाव प्रबंधन समिति में सभी क्षेत्रों के प्रभारियों व सह-प्रभारियों एवं समन्वयकों से उनके क्षेत्रों का फीडबैक लिया गया। दूसरे भाग में भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा और नीलम सरैक के नामों पर चर्चा हुई।