आवाज़ ए हिमाचल
21 अक्तूबर। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान समर्थकों ने प्रचार करने का नया तरीका निकाला है। यहां नेताओं के फोटो को पेड़ों पर टांगकर प्रचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने देश के आला नेताओं के फोटो पेड़ों से बांधने की शरारत की है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोटो को पेड़ों से से बाँध दिया गया ।
कट आउट बांधे भी भाजपा की तरफ से हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस प्रचार के फोटो साझा कर नसीहत दे रहे हैं कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री का कटआउट पेड़ पर टांगना ठीक बात नहीं है। भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने इसे शरारती तत्वों का घटिया कारनामा बताया है। कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने भाजपा की आपसी फूट का नतीजा बताया है। आजाद प्रत्याशी भी इस पर खूब चटकारे ले रहे हैं।