आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी। गगरेट के तहत गांव नंगल जरियाला में एक व्यक्ति को दांत में दर्द के कारण स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपना दाहिना बाजू ही कटवाना पड़ गया। जानकारी के अनुसार नंगल जरियाला का एक व्यक्ति दांत के दर्द के इलाज़ के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगया जिससे उसकी तबीयत मौके पर ही बिगड़ने लगी। उसे सिविल अस्पताल दौलतपुर ले जाया गया लेकिन तबीयत में सुधार न होते देख उसके स्वजन उसे पंजाब के एक निजी अस्पताल ले गए वहां भी उसका इलाज न होने के कारण डीएमसी लुधियाना ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसकी सर्जरी करके दाहिना बाजू काट दिया।यह व्यक्ति दिव्यांग हो गया और इस पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को की गई। लेकिन इस पर कोई कारवाई न होने के कारण डॉक्टर के खिलाफ 1100 नंबर हेल्पलाइन पर शिकायक की गई। 1100 नंबर पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है।